ताइवान के कवि युशी को तमिलनाडु सरकार द्वारा तिरुवल्लुवर पुरस्कार से चेन्नई में 15 जनवरी 2014 को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही युशी तिरुवल्लुवर पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले विदेशी विद्वान बन गए. युशी को यह पुरस्कार तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर 15 जनवरी 2014 को दिया गया. युशी को यह पुरस्कार उनके द्वारा तमिल भाषा में किए गए योगदान के लिए दिया गया.
युशी से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• युशी ताइवान में तमिल संगम के संस्थापक अध्यक्ष हैं.
• वर्ष 2004 में उन्हें कला और संस्कृति के सियोल विश्व अकादमी द्वारा सर्वोच्च सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया था.
• युशी ने तिरुककुरल (संगम साहित्य के संग्रह में से एक), और कवि सुब्रमण्य भारती एवं कवि भारतीदासन की कविताओं को मंदारिन एवं चीनी भाषा में अनुवाद किया.
तिरुवल्लुवर पुरस्कार
तिरुवल्लुवर पुरस्कार के तहत विजेता को एक स्वर्ण पदक और एक लाख रुपए का एक चेक दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation