तीन भारतीय (दो महिला) सहित 60 लोगों को वर्ष 2015 के ‘द क्वींस यंग लीडर्स’ पुरस्कार से ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस में आयोजित एक समारोह में 22 जून 2015 को सम्मानित किया गया. इसमें भारत के 26 वर्षीय अश्विनी अगादी, 24 वर्षीय देविका मलिक और 27 वर्षीय अक्षय जाधव शामिल हैं.
जाधव को महाराष्ट्र में विदर्भ के ग्रामीण कृषि क्षेत्र में शैक्षिक एव कौशल पाठ्यक्रम शुरू करने के उनके प्रयास के लिये पुरस्कार दिया गया. देविका मलिक को उनके व्हीलिंग हैप्पीनेस फाउंडेशन के प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया गया. यह संस्था अशक्त लोगों के लिए धन जुटाने और उनके लिए अवसर सुलभ कराने के लिए प्रयासरत है.
‘द क्वींस यंग लीडर्स’ पुरस्कार
53 राष्ट्रमंडल देशों के प्रतिभाशाली युवा लोगों के योगदान को मान्यता देने के लिए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ‘द क्वींस यंग लीडर्स’ पुरस्कार की स्थापना की थी और वर्ष 2014 में उनके पोते प्रिंस विलियम एवं हैरी ने इसे शुरू किया.
यह पुरस्कार लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए दिया जाता है.
इस पुरस्कार में कोई नकद राशि नहीं दी जाती. जिन 60 लोगों को क्वीन्स यंग लीडर्स पुरस्कार से नवाजा गया है वे महारानी और प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से मिलेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation