चौथी वरीयता प्राप्त दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देवबर्मन को 4-6, 6-3,6-2, से पराजित कर दक्षिण अफ्रीकी एटीपी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2011जीत ली. एंडरसन का यह पहला एटीपी वर्ल्ड टाइटल है. फाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहानिसबर्ग के मोंतेकासिनो इन्टरटेनमेन्ट केंद्र में 6 फरवरी 2011 को खेला गया. सोमदेव किसी एटीपी टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में दूसरी बार पहुंचे. इसके पहले सोमदेव देवबर्मन वर्ष 2009 के चेन्नई एटीपी ओपन टेनिस के फाइनल में क्रोएशिया के मारिन सिलिच से हार गए थे. सोमदेव देवबर्मन दक्षिण-अफ्रीका के आईजक वान डेर मर्वे को और केविन एंडरसन फ्रांस के एड्रियन मन्नारिनो को हराकर फाइनल में पहुंचे.
विदित हो कि सोमदेव कामनवेल्थ खेल 2010 और एशियाई खेल 2010 में टेनिस का स्वर्ण पदक जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation