दक्षिण सूडान और सूडान के बीच तेल संपदा के बंटवारे को लेकर एक समझौता हुआ. दोनों देशों के बीच अगस्त 2012 के पहले सप्ताह में हुए समझौते के अनुसार दोनों देश एक वित्तीय व्यवस्था पर सहमत हुए हैं जो दक्षिण सूडान से सूडान तथा सूडान के बंदरगाहों के जरिए तेल निर्यात से सम्बंधित है.
दक्षिण सूडान ने तेल परिवहन के लिए सूडान को प्रति बैरल 9 डॉलर देने पर सहमति दी. यह समझौता अफ्रीकी संघ की मध्यस्थता से हुआ है.
दोनों देशों के बीच विवाद इस बात को लेकार था कि दक्षिण सूडान तेल के परिवहन के लिए सूडान को कितना भुगतान करे. सूडान और दक्षिण सूडान के बीच तेल विवाद जुलाई 2011 में सूडान से दक्षिण सूडान के अलग होने के पांच महीने बाद शुरू हुआ था, क्योंकि सूडान ने दक्षिण सूडान को दिए जाने वाले बकायों में अपना तेल शुल्क कच्चे तेल के रूप में काटने का निर्णय लिया था.
विदित हो कि अधिकांश तेल के कुंए दक्षिण सूडान में हैं, लेकिन पाइपलाइनें और तेल निर्यात करने के बंदरगाह सूडान में हैं.
दक्षिण सूडान
दक्षिण सूडान संयुक्त राष्ट्र का 193वां सदस्य देश है. दक्षिण सूडान हर तरफ से धरती से घिरा है. इसके पास अपना कोई भी सागर तट नहीं है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation