नारायणस्वामी श्रीनिवासन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वर्ष 2011-12 के लिए अध्यक्ष नियुक्त किए गए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 19 सितंबर 2011 को हुई 82वीं वार्षिक बैठक में एन श्रीनिवासन अध्यक्ष, संजय जगदाले सचिव, अनुराग ठाकुर संयुक्त सचिव और अजय शिर्के को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. एन श्रीनिवासन ने शशांक मनोहर का स्थान ग्रहण किया.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 82वीं वार्षिक बैठक में अरुण जेटली, शिवलाल यादव, निरंजन शाह, चित्रक मित्रा और सुधीर डबीर उपाध्यक्ष चुने गए. जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों के चयन समिति में मोहिंदर अमरनाथ को उत्तरी क्षेत्र से चुना गया. चयन समिति के अन्य सदस्यों में सुरेंद्र भावे , नरेंद्र हिरवानी और राजा वेंकट का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया. कृष्णामाचारी श्रीकांत को चयन समिति का अध्यक्ष बना रहना है.
इंडियन प्रीमियम लीग का नया अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला को बनाया गया. राजीव शुक्ला ने चिरायु अमीन का स्थान ग्रहण किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation