भारतीय मूल के निकेश अरोड़ा 11 मई 2015 को जापान की बहुराष्ट्रीय दूरसंचार और इंटरनेट कंपनी सॉफ्टबैंक कॉर्प के अध्यक्ष नियुक्त किए गए. कंपनी के सम्मेलन में की गई घोषणा के अनुसार, वह सॉफ्टबैंक कॉर्प के प्रतिनिधि निदेशक भी होंगे.
इसस पहले, वह कंपनी के उपाध्यक्ष और सितंबर 2014 से एसबी समूह अमेरिका, इंक (पूर्व सॉफ्टबैंक इंटरनेट और मीडिया, इंक) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर नियुक्त थे.
उन्होंने सॉफ्टबैंक कॉर्प के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मासायोशी सॉन का स्थान ग्रहण किया. इससे पहले निकेश अरोड़ा 10 वर्षों तक गूगल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य बिजनेस अधिकारी के रुप में कार्यरत थे. वर्ष 2014 में वह सॉफ्टबैंक कॉर्प में शामिल हो गए.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation