भारत से निर्यात में सितंबर 2013 से ($ 28.13) सितंबर 2014 तक 28.90 अरब अमेरिकी डॉलर अर्थात कुल 2.73 प्रतिशत की वृद्धि हुई. यह आंकड़े वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा 14 अक्टूबर 2014 को जारी किए गए. जबकि आयात में 25.96 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. सितंबर 2013 में आयात $ 34.25 अरब अमेरिकी डॉलर था जो सितंबर 2014 में $ 43.15 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुँच गया.
धातु अयस्कों और अन्य खनिजों के आयात के कारण आयात में मुख्य रूप से वृद्धि हुई. परिणामस्वरूप, सितंबर 2014 में व्यापार घाटा - (आयात मूल्य निर्यात मूल्य) 14.24 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया जो कि सितंबर 2013 के आयात (6.12 अरब अमेरिकी डॉलर) की तुलना में 132.71 प्रतिशत अधिक था.
अप्रैल - सितंबर 2014 -15 में निर्यात का
अप्रैल - सितंबर 2014 -15 में निर्यात का संचयी मूल्य 153.75 से 163.7 अरब अमेरिकी डॉलर तक जा पहुंचा अर्थात इसमेँ 6.47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. अप्रैल - सितंबर 2014 -15 में आयात का संचयी मूल्य 230.475 अरब अमेरिकी डॉलर से 234.09 अरब अमेरिकी डॉलर तक जा पहुंचा अर्थात इसमेँ 1.57 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. परिणामस्वरूप अप्रैल - सितंबर 2014 -15 में व्यापार घाटा 70.39 अरब अमेरिकी डॉलर था जो अप्रैल-सितंबर 2013-14 के दौरान 76.72 अरब अमेरिकी डॉलर के घाटे की तुलना में कम था.
सितंबर 2014 में गैर-तेल आयात 28.65 अरब अमेरिकी डॉलर था जो कि सितंबर 2013 में गैर-तेल आयात 21.04 अरब अमेरिकी डॉलर से 36.2 प्रतिशत अधिक था. अप्रैल - सितंबर 2014 -15 में गैर-तेल आयात 151.62 अरब अमेरिकी डॉलर अनुमानित किये गए जो अप्रैल-सितंबर 2013-14 में 150.46 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में 0.8 प्रतिशत अधिक था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation