नॉर्वे की पूर्व प्रधानमंत्री ग्रो हारलेम ब्रंटलैंड सहित कुल पांच लोगों को 18 सितंबर 2014 को प्रथम ‘तांग’ (Tang) पुरस्कार प्रदान किया गया. ताइपे (ताइवान) में आयोजित एक समारोह में ताइवान के राष्ट्रपति मा यिंग जेरू ने पुरस्कार प्रदान किये. जिन अन्य चार लोगों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया, उनमें दक्षिण अफ्रीका के नस्लभेद विरोधी आन्दोलन के नायक ‘एल्बी साच्स’ भी शामिल थे.
विदित हो कि ‘तांग’ पुरस्कार पर्यावरण संरक्षण, मानवाधिकार, औषधि एवं चीनी भाषा के ज्ञान में अद्भुत योगदान हेतु ताइवान के ‘तांग फाउंडेशन’ द्वारा दिया जाता है. इस पुरस्कार के अंतर्गत विजेता को 17 लाख अमेरिकी डॉलर की रकम दी जाती है. ‘तांग’ पुरस्कार को ‘एशियाई नोबेल पुरस्कार’ के उपनाम से भी जाना जाता है.
तांग पुरस्कार सूची एवं श्रेणी
- ग्रो हारलेम ब्रंटलैंड (Gro Harlem Brundtland), (नॉर्वे)- सतत विकास (Sustainable Development).
- जेम्स पी एलीसन (James P. Allison), (अमेरिका)- बायोफर्मासिटिकल विज्ञान (Biopharmaceutical Science).
- तसुकु होंजो (Tasuku Honjo), (जापान)- बायोफर्मासिटिकल विज्ञान (Biopharmaceutical Science).
- यू यिंग-शिह (Yu Ying-shih), (चीनी मूल के अमेरिकी नागरिक)- चीनी भाषा का ज्ञान (sinology).
- एल्बी साच्स (Albie Sachs), (दक्षिण अफ्रीका)- कानून का शासन (Rule of Law).
Comments
All Comments (0)
Join the conversation