न्यूजीलैंड में रोटोमहाना झील के नीचे मिट्टी में दबी गुलाबी और सफेद रंग की सीढ़ीनुमा आकृतियों (Pink and White Terraces) के अवशेषों को खोज निकाला गया. भू-तापीय घटनाओं के फलस्वरूप उत्पन्न पिंक व व्हाईट टैरेस 19वीं शताब्दी के अंत तक दुनिया भर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र थी.
जून 1886 में माउंट टैरवेरा ज्वालामुखी में विस्फोट के कारण पिंक व व्हाईट टैरेस नष्ट होकर रोटोमहाना झील की तलछटी में दब गया था. न्यूजीलैंड और अमेरिका के पुरातत्व वैज्ञानिकों ने पिंक व व्हाईट टैरेस के अवशेषों को फरवरी 2011 के प्रथम सप्ताह में खोज निकाला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation