वर्तमान विश्व बिलियर्डस चैम्पियन पीटर गिलक्रिस्ट (सिंगापुर) ने बिलियर्डस का ‘ग्लास्गो ओपन’ ख़िताब 11 अगस्त 2014 को जीता. खिताबी मुकाबले में गिलक्रिस्ट ने पूर्व विश्व चैम्पियन रूपेश शाह को 399 अंक के अंतर (688-289) से पराजित किया. इसके साथ ही गिलक्रिस्ट ने सत्र 2014 का अपना पहला खिताब हासिल किया.
गिलक्रिस्ट ने फाइनल में दो शतकीय ब्रेक (180 और 106) लगाये जबकि शाह एक ही सैकड़ा अंक 133 बना सके. गिलक्रिस्ट ने सेमीफाइनल में नौ बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी (भारत) एवं क्वार्टरफाइनल में मौजूदा एशियाई बिलियर्डस चैम्पियन सौरव कोठारी को पराजित किया. गिलक्रिस्ट को इस टूर्नामेंट के खिताबी जीत के लिये 320 ब्रिटिश पाउंड की ईनामी राशि मिली. वहीं शाह को 160 ब्रिटिश पाउंड की उप विजेता राशि जबकि आडवाणी और बी भास्कर को अंतिम आठ के लिये 80-80 ब्रिटिश पाउंड की राशि प्राप्त हुई.
विदित हो कि गिलक्रिस्ट ने वर्ष 2013 का विश्व बिलियर्डस खिताब जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation