देश में परिधान निर्यात के लिए शीर्ष निकाय परिधान निर्यात संवर्धन परिषद में केरल कैडर के आईएएस अधिकारी पुनीत कुमार को महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया. उनकी नियुक्ति दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में की गयी. पुनीत कुमार की यह नियुक्ति अमरेंद्र साहू के स्थान पर हुई. यह पद वर्ष 2012 अप्रैल से रिक्त था.
पुनीत कुमार मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक है. एवं वर्ष 1993 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी है. पुनीत कुमार ने केरल राज्य में राजस्व, तकनीकी शिक्षा, आबकारी और कृषि जैसे विभागों में विभिन्न पदों पर काम किया है.
परिधान निर्यात संवर्धन परिषद से संबंधित तथ्य
• परिधान निर्यात संवर्धन परिषद की स्थापना वर्ष 1978 में हुई.
• यह भारत में परिधान निर्यातकों का अधिकारिक निकाय है.
• यह निकाय भारतीय निर्यातकों के साथ-साथ आयातकों एवं अंतरराष्ट्रीय खरीददारों के लिए भी सहायता प्रदान करता है जो अंतरराष्ट्रीय खरीददार जो कपड़ों के लिए उनके पसंदीदा आउटसोर्सिंग गंतव्य के रूप में भारत को जो चुनते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation