पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित देश प्रेम आजाद का चंडीगढ में 16 अगस्त 2013 को निधन हो गया. 75 वर्षीय देश प्रेम आजाद कुछ दिनों से बीमार थे.
देश प्रेम आजाद के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• वह पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की नॉन रेजिडेंशियल अकादमी के निदेशक थे.
• वह एकमात्र ऐसे क्रिकेट कोच थे जिन्हें क्रिकेट इतिहास में पहली बार द्रोणाचार्य अवार्ड (वर्ष 1986) मिला था.
• वह कपिल देव, योगराज सिंह, चेतन शर्मा, अशोक मल्होत्रा, यशपाल शर्मा के कोच रहे.
• खिलाड़ी के तौर पर आजाद ने हरियाणा, महाराजा पटियाला एकादश और दक्षिण पंजाब टीमों का प्रतिनिधित्व किया था.
• उन्होंने 19 प्रथम श्रेणी मैचों में 658 रन बनाए और आठ विकेट लिए थे.
• उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बेटे संजीव और मनीष व दो पोते करन और अर्जुन हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation