वर्ष 1983 की विश्वकप विजेता टीम के सदस्य और पूर्व भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी को वर्ष 2015 के कर्नल सी के नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना गया.
बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर और सचिव अनुराग ठाकुर और द हिंदू के प्रकाशक एन राम की सदस्यता वाली समिति ने 23 दिसंबर 2015 को अपनी बैठक में सर्वसम्मति से इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए किरमानी का चयन किया.
सैयद किरमानी के बारे में
• सैयद किरमानी की जन्म 29 दिसंबर 1949 को मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ था.
• किरमानी ने अपना टेस्ट करियर 24 जनवरी 1976 को न्यूजीलैंड के खिलाफ और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर 21 फरवरी 1976 को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू किया.
• भारत सरकार ने किरमानी को वर्ष 1982 में पदमश्री से सम्मानित किया था.
• इसके बाद वह अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किए जा चुके हैं.
• किरमानी कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ और राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष भी रह चुके है.
• किरमानी ने वर्ष 1976 से 1986 के बीच भारत की ओर से 88 टेस्ट मैच और 49 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले.
कर्नल सी के नायडू पुरस्कार
बीसीसीआई यह पुरस्कार भारत के पहले टेस्ट कप्तान कर्नल सी के नायडू की जयंती के शताब्दी वर्ष के अवसर पर क्रिकेट में अभूतपूर्व योगदान देने वाले खिलाड़ियों को प्रदान करती है. इस पुरस्कार की शुरुआत 1994 में हुई थी और पहला पुरस्कार लाला अमरनाथ को मिला था.
कर्नल सी के नायडू पुरस्कार के अंतर्गत खिलाड़ी को एक ट्रॉफी, एक प्रशस्ति-पत्र और 25 लाख रुपए का चेक प्रदान प्रदान किया जाता है.
कर्नल सी के नायडू पुरस्कार से सम्मानित भारतीय क्रिकेटर
• सैयद मुश्ताक अली (1995)
• कैप्टन विजय हजारे (1996)
• के एन प्रभु (1997)
• पीआर उमरीगर (1998)
• कर्नल हेमचंद्र अधिकारी (1999)
• सुभाष गुप्ते (2000)
• मंसूर अली खॉ पटौदी (2001)
• भाऊ साहेब निबालकर (2002)
• चंद्रकांत बोर्डे (2003)
• बिशन सिंह बेदी (2004)
• भागवत चंद्रशेखर (2004)
• इरापल्ली प्रसन्ना (2004)
• एस वेंकटराघवन (2004)
• नारीमन कांट्रेक्टर (2007)
• गुंडप्पा विश्वनाथ (2008)
• मोहिन्दर अमरनाथ (2009)
• सलीम दुर्रानी (2010)
• अजीत वाडेकर (2011)
• सुनील गावस्कर (2012)
• कपिल देव (2013)
• दिलीप वेंगसरकर (2014)
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation