पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 20वीं बैठक का आयोजन कोलकाता में 17 अप्रैल 2013 को किया गया. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और झारखंड राज्य शामिल हैं.
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (Eastern Zonal Council) की 20वीं बैठक से संबंधित मुख्य तथ्य
• इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने की
• इसकी मेजबानी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की.
• पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्वी क्षेत्र के राज्यों की रणनीतिक स्थिति पर प्रकाश डाला तथा समान महत्व के विभिन्न मुद्दों पर सदस्य राज्यों के बीच सहयोग और समन्वय बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया.
• केंद्रीय गृहमंत्री ने परिषद की बैठकें शीघ्र बुलाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि क्षेत्र के राज्यों के बीच विभिन्न मुद्दों को सुलझाया जा सके.
• झारखंड के राज्यपाल डॉ सैयद अहमद एवं ओडिशा और बिहार राज्यों के विभिन्न मंत्रियों ने जानकारी और गुप्त सूचना, जल, खनिज आदि राष्ट्रीय संसाधनों के उपयोग, कॉमन बार्डर चेक पोस्टों जैसे विभिन्न मुद्दे उठाए तथा क्षेत्र के राज्यों के मध्य सहयोग बढ़ाने के लिए विभिन्न तरीके सुझाए.
• बैठक में निर्णय लिया गया कि पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मुख्य सचिवों की स्थाई समिति द्वारा, परिषद की आगामी बैठक के लिए कार्य विवरण को अंतिम रूप दिया जाना है. यह बैठक ओडिशा में आयोजित की जानी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation