ब्रिटेन के लिवरपूल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने अपने एक नए शोध में पाया कि पृथ्वी के मध्य भाग में हो रही उथल-पुथल से दिनों की लंबाई का घटती या बढ़ती है। पृथ्वी के केंद्र (कोर) में आए बदलावों के चलते हमारे ग्रह के दिन हर 5.9 साल में लंबे होते जा रहे हैं. यूनिवर्सिटी की ओर से 17 जुलाई को इस संबंध में नोट जारी किया गया.
ब्रिटेन के लिवरपूल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने वर्ष 1962 से 2010 के दिनों की लंबाई और पृथ्वी के कोर के अध्ययन के दौरान दिन की लंबाई में फर्क देखा. पृथ्वी हर दिन अपनी धुरी पर एक बार घूमती है, लेकिन हर दिन की लंबाई अलग-अलग है.
अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि तीन हजार लाख साल पहले एक साल में 365 के बजाय 450 दिन होते थे और एक दिन 21 घंटे का ही होता था. लेकिन अब पृथ्वी के अपनी धुरी पर घूमने की गति धीमी हो गई है तो दिन की लंबाई बढ़ गई है. हालांकि पृथ्वी का अपनी धुरी पर घूमना कुछ अन्य बातों से भी तय होता है. जैसे हवा के विपरीत पर्वत श्रृंखलाओं का होना भी गति धीमी करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation