ब्रिटेन में प्रथम हाइब्रिड इलेक्ट्रिक विमान का दिसंबर 2014 के चौथे सप्ताह में सफल परीक्षण किया गया. यह अपनी तरह का पहला विमान है, जो उड़ान के दौरान ही अपनी बैटरियां चार्ज करने में सक्षम है. इस परीक्षण को स्वच्छ व कम प्रदूषण वाली हवाई यात्रा की ओर पहले कदम के रूप में देखा जा रहा है.
विमान निर्माता कंपनी बोइंग के सहयोग से यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के शोधकर्ताओं ने पैरेलल हाइब्रिड इलेक्टिक प्रपल्शन सिस्टम से चलने वाले इस पहले विमान का परीक्षण किया. इस प्रणाली में इलेक्टिक मोटर और पेट्रोल इंजन दोनो एक साथ काम करते हैं. यह विमान केवल पेट्रोल वाले इंजन के मुकाबले 30 प्रतिशत कम ईंधन इस्तेमाल करते हैं.
शोधकर्ताओं ने बताया कि यह एक सीट वाला विमान है. उड़ान भरने और लैंडिंग के दौरान जब सबसे अधिक ऊर्जा की जरूरत होती है तो दोनों इंजन साथ काम करेंगे. एक बार विमान के अपनी ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इलेक्टिक मोटर को जनरेटर मोड में डाला जा सकता है ताकि बैटरी रीचार्ज हो सके. यही सिद्धांत हाइब्रिड कार में पहले से ही प्रयोग किया जा जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation