प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की जर्मनी की राजकीय यात्रा 12 अप्रैल 2013 को सम्पन्न हुई. मनमोहन सिंह जर्मनी के साथ दूसरे दौर के अंतर सरकारी परामर्श में भाग लेने हेतु 10 से 12 अप्रैल 2013 तक जर्मनी की द्विपक्षीय यात्रा पर थे. मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी उनके साथ गया था.
प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह 10 अप्रैल 2013 को बर्लिन पहुंचे और जर्मन चांसलर डॉ एंजेला मार्केल द्वारा उनके सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया गया. 11 अप्रैल 2013 को सुबह जर्मन स्टेट चांसलरी में उनका स्वागत किया गया और उन्होंने जर्मन चांसलर के साथ संयुक्त रूप से अंतर सरकारी परामर्श की अध्यक्षता की. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित किए गए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में जर्मनी में भारत दिवस का समापन किया. भारत और जर्मनी, दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की साठवीं वर्षगांठ मनाई गई. मई 2012 से मार्च 2013 तक आयोजित भारत दिवस के तहत जर्मनी में 4 विषयों: मनों को जोड़ें, क्षमताओं को जोड़ें, विचारों को जोड़ें और संस्कृतियों को जोड़ें के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.
विदित हो कि भारत और जर्मनी के बीच संबंध पारंपरिक रूप से सौहार्दपूर्ण और प्रगाढ़ रहे हैं. वर्ष 2000 में सामरिक भागीदरी की स्थापना के बाद शासनाध्यक्ष के स्तर पर नियमित आदान-प्रदान के माध्यम से द्विपक्षीय सहयोग के सभी क्षेत्रों में, सामरिक क्षेत्रों में सहयोग, बढ़ते आर्थिक एवं वाणिज्यिक रिश्तों तथा शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, संस्कृति और जन-जन संपर्क के क्षेत्रों में अधिकाधिक सहयोग से महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. जर्मनी यूरोप में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है. भारत और जर्मनी अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी मिल कर काम करते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation