प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 को ‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ (पीएमजेडीवाई) का शुभारंभ किया. नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री ने इस योजना का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री ने इस अवसर को ‘विष-चक्र से गरीबों की आजादी का पर्व’ करार दिया. देश में व्याप्त वित्तीय असमानता को समाप्त करने के उद्देश्य से ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ (पीएमजेडीवाई) की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत देश के सभी परिवारों को बैंक खाते से जोड़ना है. यह योजना अबतक का दुनिया का सबसे बड़ा बैंकिंग अभियान है.
‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’(पीएमजेडीवाई) से संबंधित मुख्य तथ्य
• प्रत्येक परिवार में एक बैंक खाते के साथ उन्हें बैंकिंग तंत्र से से जोड़ना.
• हर खाते के साथ खाताधारक का एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा एवं ‘रुपे’ डेबिट कार्ड की सुविधा.
• 26 जनवरी 2015 से पूर्व बैंक खाता खुलवाने वालों को एक लाख रुपये के दुर्घटना बीमा के साथ ही 30000 रुपये का जीवन बीमा मुफ्त.
• प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस योजना के शुभारंभ के साथ-साथ पूरे देश में 20 मुख्यमंत्रियों ने एक साथ इस योजना की शुरुआत की.
• कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने भी अपने अपने क्षेत्रों में इस योजना की शुरुआत की.
• शुभारंभ के दिन पूरे देश में 600 समारोह आयोजित किए गए और 77852 शिविर लगाए गए.
• इस योजना में बिना इंटरनेट वाले मोबाइल से भी बैंकिंग सेवा की सुविधा.
• छः महीने खाता संचालन के बाद 5000 रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा.
• इस योजना के तहत 26 जनवरी 2015 तक 7.5 करोड़ बैंक खाता खोलने का लक्ष्य.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation