पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति का सिद्धांत देने वाले प्रसिद्ध जीवविज्ञानी चार्ल्स डार्विन (Charles Darwin) के लेखों और टिप्पणियों के कुछ भाग को पहली बार इंटरनेट पर 22 जून 2011 को सार्वजनिक किया गया. ज्ञातव्य हो कि चार्ल्स डार्विन (Charles Darwin) के निजी वैज्ञानिक पुस्तकालय का ज्यादातर हिस्सा कैंब्रिज विश्वविद्यालय पुस्तकालय के अंतर्गत आता है.
चार्ल्स डार्विन (Charles Darwin) के निजी वैज्ञानिक पुस्तकालय को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए कैंब्रिज विश्वविद्यालय, अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री के डार्विन मैन्युस्कि्रप्ट प्रोजेक्ट, द नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम व बायोडाइवर्सिटी हैरिटेज लाइब्रेरी की सहायता ली गई. डार्विन के पुस्तकालय में कुल 1480 किताबें हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation