भारत की महिला पहलवान बबीता कुमारी ने वर्ष 2012 की विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के 51 किलो वर्ग में कांस्य पदक 28 सितंबर 2012 को जीता. बबीता कुमारी विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला पहलवान हैं.
कनाडा के एडमोनटोन शहर में चल रही प्रतियोगिता में कनाडा की जेसिका एनी मेरी मैकडोनाल्ड ने स्वर्ण पदक और चीन की यानान सन ने रजत पदक जीता.
सेमी क्वालीफिकेशन दौर में बबीता कुमारी ने चीन की सिन जू चियू को, क्वालीफिकेशन दौर में जापान की रिसाको कवाइ को पराजित किया. सेमीफाइनल में बबीता कुमारी कनाडा की जेसिका एनी मेरी मैकडोनाल्ड से पराजित हुईं. लेकिन रेपेचेज में रूस की जामिरा रेखमानोवा को हराकर बबीता कुमारी ने कांस्य पदक जीता.
भारत ने इस प्रतियोगिता में सभी सात भार वर्गो (48, 51, 55, 59, 63 और 72) में अपने पहलवान उतारे हैं.
विदित हो कि वर्ष 2006 में चीन में हुई विश्व चैंपियनशिप में अलका तोमर ने कांस्य जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation