बाफ्टा पुरस्कार 2012 में फिल्म द आर्टिस्ट को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया. द आर्टिस्ट में मुख्य किरदार निभाने वाले ज्यां दुजार्दिन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. जबकि आयरन लेडी में प्रथम ब्रिटिश महिला प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थैचर का किरदार निभाने वाली मेरिल स्ट्रीप को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. मेरिल स्ट्रीप को इस भूमिका के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी मिल चुका है.
द आर्टिस्ट फिल्म के माइकल हैजेनाविशियस को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा लेखक का पुरस्कार भी मिला. सर्वश्रेष्ठ संगीत, सिनेमैटोग्राफी और परिधान का पुरस्कार भी द आर्टिस्टद को दिया गया. आर्टिस्ट में मुख्य किरदार निभाने वाले ज्यां दुजार्दिन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार में जॉर्ज क्लूनी, गैरी ओल्डमैन, ब्रैड पिट जैसे अभिनेताओं को पछाड़ा.
द आर्टिस्ट को तीन गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी मिल चुका है. साथ ही इस फिल्म को ऑस्कर पुरस्कारों के लिए 10 श्रेणियों में नामंकित किया गया है. ज्यां दुजार्दिन के अभिनय के लिए उन्हें ऑस्कर पुरस्कार में भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी के लिए नामित किया गया है.
सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार बिगिनर्स फिल्म के लिए क्रिस्टोफर प्लमेर को और फिल्म द हेल्प के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार ओक्टेविया स्पेंसर को दिया गया. एडवेंचर्स ऑफ टिनटिन को पछाड़ते हुए रैंगो को सर्वश्रेष्ठ ऐनीमेटेड फिल्म और टिंकर टेलर शोल्जर स्पाई को सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा और सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश फिल्म का पुरस्कार मिला. जबकि स्पैनिश फिल्म द स्किन आई लिव इन को सर्वश्रेष्ठ गैर अंग्रेजी फिल्म का पुरस्कार दिया गया. बॉलीवुड के अभिनेता अनिल कपूर के हाथों इस स्पैनिश फिल्म को पुरस्कार मिला. हैरी पॉटर एंड डैथली हैलोज़ को बेहतरीन दृश्य प्रभाव का पुरस्कार दिया गया.
लंदन के रॉयल ओपेरा हाउस में 13 फरवरी 2012 को 65वें बाफ्टा पुरस्कार समारोह के दौरान विजेताओं को पुरस्कार दिया गया. बाफ्टा पुरस्कार ब्रिटिश फिल्म ऐकेडमी द्वारा दिया जाता है और इसे ब्रिटेन का ऑस्कर माना जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation