माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने वह विकासशील देशों में मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 3073 करोड़ रुपए) दान देने की घोषणा की. यह घोषणा गेट्स ने 2 नवंबर 2014 को न्यू आर्लियंस में आयोजित अमेरिकन सोसाइटी ऑफ ट्रापिकल मेडिसिन एंड हाईजीन की 63वीं बैठक में की.
माइक्रोसाफ्ट के पूर्व सीईओ ने कहा कि उनका गेट्स फाउंडेशन मलेरिया, निमोनिया, डायरिया और अन्य बीमारियों में कमी लाने के लिए वर्ष 2014 में 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर देगा. गेट्स ने बताया कि इसके अलावा उनके फाउंडेशन ने मलेरिया से मुकाबले के लिए दी जाने वाली वार्षिक सहायता में 30 फीसदी की वृद्धि की.
गौरतलब है कि पश्चिमी अफ्रीका में इबोला से अब तक इस वर्ष 4,900 लोगों की मौत हो चुकी है. यह विश्व स्वास्थ्य के लिहाज से इतिहास का सबसे कठिन दौर है. इस घातक बीमारी को दुनिया में फैलने से रोकने के लिए गंभीर प्रयास किए जाने की आवश्यकता है. इसके अलावा गेट्स ने मलेरिया और डेंगू से लड़ने की जरूरत पर भी जोर दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation