बॉम्बे उच्च न्यायालय ने 3200 करोड़ रुपए कर विवाद मामले में वोडाफोन के पक्ष में 10 अक्टूबर 2014 को फैसला सुनाया. यह निर्णय मुख्य न्यायाधीश मोहित शाह की अध्यक्षता में बॉम्बे उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने दिया. अपने फैसले में अदालत ने कहा की वोडाफोन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (VISPL) पर 3200 करोड़ रुपए कर लगाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता क्योंकि यह मामला ट्रांसफर प्राइसिंग से संबंधित नहीं है.
अदालत ने आगे कहा कि शेयर जारी करने से कोई कर योग्य आय उत्पन्न नहीं हो रही हैं. शेयरों के जारी करने से प्राप्त शेयर प्रीमियम कर योग्य नहीं है. इसलिए, वोडाफोन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 3200 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कर राशि का भुगतान करने को उत्तरदायी नहीं हैं.
मामले के बारे में
यह आदेश आयकर विभाग द्वारा वोडाफोन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (VISPL) पर लगाये गए 3200 करोड़ रुपए के कर के मामले से उपजा है. आयकर विभाग ने वोडाफोन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर करारोपण इस आधार पर किया था की वोडाफोन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2009-10 के लिए अपनी विदेशी होल्डिंग कंपनी को कम प्रीमियम कीमत पर शेयर जारी किए. चूंकि, वोडाफोन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शेयरों के तहत कम मूल्य निर्धारण ट्रांसफर प्राइसिंग से पूर्ण किया गया था और इसलिए यह प्रीमियम की कमी पर कर के भुगतान को करने के लिए उत्तरदायी था. इसके परिणाम के रूप में आईटी विभाग ने 17 जनवरी 2014 को वोडाफोन इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
वोडाफोन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, आयकर विभाग को चुनौती दी तथा तर्क दिया की शेयरों के जारी करने से प्राप्त शेयर प्रीमियम कर योग्य नहीं हैं क्योंकि इस लेनदेन से कोई आय नहीं हुई.
टिप्पणी
इस फैसले से दर्जनों अन्य कंपनियों को राहत मिलेंगी जो आईटी विभाग के साथ इसी तरह का ट्रांसफर प्राइसिंग से संबंधित कर मामलों में लड़ रही है साथ ही यह निर्णय व्यापार और देश में विदेशी निवेशक की भावनाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा. वोडाफोन इंडिया के अतिरिक्त शेल इंडिया मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड और लीटन इंडिया कांट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड भी आईटी विभाग द्वारा इसी तरह का कारण बताओ नोटिस और तथाकथित ट्रांसफर प्राइसिंग के आदेश के खिलाफ अदालत में गयी.
ट्रांसफर प्राइसिंग क्या हैं?
ट्रांसफर प्राइसिंग समूह कंपनियों जो की विभिन्न देशों में स्थित हैं के आर्म लेंग्थ लेनदेन के लिए मूल्य निर्धारण से संबंधित हैं, जो यह सुनिश्चित करता हैं की एक उचित मूल्य जो एक असंबंधित पक्ष द्वारा लिया जाता हैं वसूला जाये.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation