ब्रिटिश आयरिश वीजा योजना भारत में लागू

Mar 14, 2015, 13:37 IST

ब्रिटिश आयरिश वीजा स्कीम 10 फ़रवरी 2015 से भारत में लागू

ब्रिटिश आयरिश वीजा स्कीम को 10 फ़रवरी 2015 को भारत में लागू किया गया. इससे संबंधित जानकारी विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह द्वारा उस समय दी गयी जब उन्होंने 12 मार्च 2015 को राज्य सभा में अतारांकित प्रश्नों के उत्तर दिए.
यह योजना भारतीय नागरिकों को एक ही यात्रा पर, या तो देश से एक एकल यात्रा वीजा पर यूनाइटेड किंगडम (यूके) और आयरलैंड के लिए यात्रा करने की अनुमति देता है.
आवेदक भारत में मौजूद आयरलैंड और ब्रिटेन के वीजा आवेदन केंद्रों में से किसी एक में आवेदन कर सकते हैं. यह योजना लघु प्रवास के वीजा धारक को जो प्रथम आगमन के देश द्वारा जारी किए गए है के तहत उत्तरी आयरलैंड सहित आयरलैंड और ब्रिटेन के बीच स्वतंत्र रूप से यात्रा करने की अनुमति प्रदान करता है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News