ब्रिटिश फिल्म ‘मेट्रो मनीला’ (2013) का भारतीय संस्करण ‘सिटी लाइट्स’ 30 मई 2014 को भारतीय सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई. यह फिल्म हंसल मेहता के निर्देशन में निर्मित हुई.
‘सिटी लाइट्स’ मूल रूप से छोटी जगहों से मजबूरी में पलायन कर मेट्रो शहरों में आने वालों की त्रासद दास्तान पर आधारित फिल्म है. ‘सिटी लाइट्स’ में मुख्य पात्र की भूमिका अभिनेता राजकुमार राव एवं अभिनेत्री पत्रलेखा ने निभाया है.
‘सिटी लाइट्स’ फिल्म निर्माण टीम सूची
निर्देशक: हंसल मेहता
निर्माता: महेश भट्ट
बैनर: फॉक्स स्टार स्टूडियोज
संगीतकार: जीत गांगुली
गीतकार: रश्मि सिंह
स्क्रीनप्ले: हितेश शाह
संपादक: अपूर्व अंसारी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation