दक्षिण अफ़्रीका की एक न्यायालय ने 'ब्लेड रनर' ऑस्कर पिस्टोरियस को अपनी महिला मित्र (गर्लफ़्रेंड) रीवा स्टीनकैंप की हत्या के मामले में 21 अक्टू़बर 2014 को पांच वर्ष की सज़ा सुनाई. इससे पहले पिस्टोरियस को अपनी महिला मित्र (गर्लफ़्रेंड) रीवा स्टीनकैंप की ग़ैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया गया था, लेकिन हत्या के आरोप से उन्हें बरी कर दिया गया था. इस मुक़दमे की कार्यवाही का टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया. इसने दुनिया भर में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
पिस्टोरियस पर 29 वर्ष की अपनी महिला मित्र रीवा स्टीनकैंप की पिछले वर्ष (2013) वेलेंटाइन डे के दिन (14 फ़रवरी 2013) पूर्वनियोजित तरीक़े से हत्या करने का आरोप था. हालांकि वह इन आरोपों से इनकार करते रहे. उनका कहना है कि किसी बाहरी व्यक्ति का आभास होने पर उन्होंने गोली चलाई थी.
ऑस्कर पिस्टोरियस
ऑस्कर पिस्टोरियस दक्षिण अफ़्रीका के 'ब्लेड रनर' (कृत्रिम पैर) से दौड़ में भाग लेने वाले खिलाड़ी हैं. पिस्टोरियस ने लंदन में वर्ष 2012 में आयोजित पैरालंपिक में 400 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation