भारत और ताजिकिस्तान के मध्य खेल, स्वास्थ्य, संस्कृति, शिक्षा, श्रम और ऊर्जा के क्षेत्रों में 6 समझौते 3 सितंबर 2012 को किए गए. इन समझौतों पर भारत की चार दिन की यात्रा पर आये ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति एमोमाली रहमून और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच प्रतिनिधिमंडल की स्तर की वार्ता के बाद नई दिल्ली में हस्ताक्षर हुए.
ताजिकिस्तासन के राष्ट्रवपति की राजकीय यात्रा के दौरान हस्ता क्षर किए गए दस्तांवेजों की सूची निम्नलिखित है:
संस्कृति क्षेत्र से संबंधित समझौता: इस समझौते के तहत संस्कृति एवं कला के क्षेत्र में सामग्री, विशेषज्ञों का आदान-प्रदान, सांस्कृतिक विरासत का संवर्धन किया जाना है.
शिक्षा क्षेत्र से संबंधित समझौता: इस समझौते के अनुसार दोनों देशों की शैक्षिक संस्थाओं के बीच संपर्क एवं सहयोग के विकास, संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रम, विद्वानों, शिक्षकों आदि का आदान प्रदान.
खेल क्षेत्र से संबंधित समझौता: इस समझौता के तहत खेल-कूद एवं युवा विकास के क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच सहयोग कार्यक्रम के लिए रूपरेखा तैयार करना.
ऊर्जा एवं उद्योग क्षेत्र संबंधित समझौता: इस समझौते के तहत व्यापार एवं आर्थिक संबंध को बढ़ावा देना.
श्रम क्षेत्र से संबंधित समझौता: इस करार में श्रम बाजार के विनियमन तथा रोजगार की समस्याओं, प्रशिक्षण एवं पुन: प्रशिक्षण के क्षेत्र में पक्षकारों के कर्मचारियों के अनुभव का आदान प्रदान.
स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित समझौता: इस समझौते के तहत स्वास्थ्य प्रशिक्षण में सूचना एवं विशेषज्ञों का आदान प्रदान.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation