भारतीय ओलंपियन विकास गौडा ने वर्ल्ड चैलेंज एथलेटिक्स मीट 2013 में 61.38 मीटर चक्का फेंककर 5 मई 2013 को स्वर्ण पदक जीता. मेजबान जमैका के जेसन मोर्गन 60.96 मीटर चक्का फेंककर दूसरे और उनके हमवतन फेडरिक डेकरेस 59.30 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
विकास गौडा से संबंधित मुख्य तथ्य
• विकास गौडा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 66.28 मीटर है. यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है जो उन्होंने अप्रैल 2012 में बनाया था.
• विकास गौडा मैसूर में जन्मे और अमेरिका में रहते हैं.
• उन्होंने लंदन ओलंपिक 2012 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और फाइनल में पहुंचे थे. वह फाइनल में 64.79 मीटर चक्का फेंककर आठवें स्थान पर रहे थे.
वर्ल्ड चैलेंज एथलेटिक्स मीट 2013 की अन्य स्पर्धाओं के परिणाम
• अमेरिका के टाइसन गे ने 9.86 सेकेंड का समय निकालते हुए 100 मीटर फर्राटा में पहला स्थान प्राप्त किया. मेजबान जमैका के नेस्टा कार्टर 10.03 सेकेंड का समय लेकर दूसरे और अमेरिका के डारविस पैटन (10.07 सेकेंड) तीसरे स्थान पर रहे.
• महिलाओं की 100 मीटर दौड में जमैका की वेरोनिका कैंपबेल ब्राउन ने 11.01 सेकेंड का समय निकालकर रेस जीती, त्रिनिदाद एवं टोबेगो की कैली एन बापटिस्टे को दूसरा और कैरी रसेल को तीसरा स्थान मिला.
• जमैका ने पुरुषों की 200 मीटर और लंबी कूद तथा महिलाओं की 200 मीटर, 400 मीटर, 400 मीटर और तिहरी कूद में पहला स्थान प्राप्त किया.
• अमेरिका ने पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ 400 मीटर बाधा दौड़, गोला फेंक, महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़, 400 मीटर बाधा दौड तथा चक्का फेंक में शीर्ष स्थान प्राप्त किया.
• पुरुषों की 400 मीटर डोमिनिकन गणराज्य के लुगुलिन सांतोस ने, 1500 मीटर दौड़ कनाडा के टेलर मिलने ने तथा महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ इथियोपिया की गुडेटो फेयने ने जीती.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation