भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने 4 अगस्त 2014 को अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी वीरेंद्र मलिक को निलंबित कर दिया. वीरेंद्र मलिक को 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान ग्लासगो में यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किये जाने के बाद निलंबित कर दिया गया.
उनके निलंबन का निर्णय भारत के कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह द्वारा लिया गया था. लेकिन कुश्ती महासंघ को उनके प्रतिबंध को स्थायी करने से पहले स्कॉटलैंड पुलिस से जानकारी का इंतजार करना होगा.
यदि स्कॉटलैंड पुलिस की रिपोर्ट में आरोप सही पाये गए तो महासंघ वीरेंद्र मलिक को सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों से स्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा.
वीरेंद्र मलिक के अलावा, राष्ट्रमंडल खेल 2014, ग्लासगो के दौरान भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता को शराब पीकर और बिना लाइसेंस के ड्राइविंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation