भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 21 अक्टू़बर 2014 को वेस्टइंडीज के साथ सभी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज रद्द करने की घोषणा की. वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों द्वारा अक्टू़बर 2014 में, बीच में ही भारत दौरा रद्द किए जाने के प्रकरण के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह फैसला लिया. इसके साथ ही साथ बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भी फैसला किया.
विदित हो कि ड्वायन ब्रावो की नेतृत्व वाली वेस्टइंडीज टीम अक्टू़बर 2014 में अपने बोर्ड के साथ जारी वेतन विवाद के चलते बीच में ही भारत दौरा छोड़ने का फैसला किया. इसके परिणाम स्वरूप बीसीसीआई को यह कदम उठाना पड़ा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation