उत्तरी आयरलैंड के बेल्फास्ट में आयोजित 15वें विश्व पुलिस एवं अग्नि शमन पुलिस खेलों (2013) में भारतीय पुलिस टीम ने 11 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य पदक जीते. 1 से 10 अगस्त 2013 तक चलने वाले इन खेलों में भारत का 39 सदस्यीय दल एथलेटिक्स, तीरंदाजी, मुक्केबाजी, जूडो, तैराकी और कुश्ती में भाग ले रहा है.
भारतीय टीम में 24 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं. बेल्फास्ट खेलों में 56 देशों के 7400 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
भारत के लिए पदक जीतने वालों की सूची
एथलेटिक्स
• रविंदर रौतेला, उत्तराखंड पुलिस, पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक
• एस सिनि, केरल पुलिस, महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक
• मुकेश रावत, उत्तराखंड पुलिस, पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में रजत पदक
• चिनचू जोस, केरल पुलिस, पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक
• अनुराधापुरा सिंह, महिलाओं की 5000 मीटर रेसवॉक में रजत पदक
• राहुल जी पिल्लै, केरल पुलिस, पुरुषों की 100 मीटर तेज दौड़ में कांस्य पदक
• नेहा सिंह, सीआईएसएफ, महिलाओं के हैमर फेंक में कांस्य पदक
• तेजिंदर, पंजाब पुलिस पुरुषों के हैमर फेंक में रजत पदक
तैराकी
• मंदर आनंद दिवेस, बीएसएफ, 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में स्वर्ण पदक
• मंदर आनंद दिवेस, बीएसएफ, 400 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में स्वर्ण पदक
• मंदर आनंद दिवेस, बीएसएफ, 200 मीटर मेडले तैराकी में स्वर्ण पदक
• एम. तुलसी चैतन्य, आंध्र प्रदेश पुलिस, पुरुषों की 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में स्वर्ण पदक
• 4 x 50 मीटर मेडले रिले तैराकी इवेंट में स्वर्ण पदक - भारतीय तैराकी चौकड़ी में एम.ए. दिवेस, एम. तुलसी चैतन्य, राजबीर सिंह और रोहित कुमार शामिल थे.
• एम. तुलसी चैतन्य, आंध्र प्रदेश पुलिस, पुरुषों की 100 मीटर बैक-स्ट्रॉक इवेंट में रजत पदक
• राजबीर सिंह, पंजाब पुलिस, पुरुषों की 100 मीटर बैक-स्ट्रॉक इवेंट में कांस्य पदक
• मंदर आनंद दिवेस, बीएसएफ, रोहित कुमार, सीआरपीएफ, राजवीर सिंह, पंजाब पुलिस और तुलसी चैतन्य, आंध्र प्रदेश पुलिस 4 x 50 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में स्वर्ण पदक
• राजवीर सिंह, पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई में रजत पदक
जूडो
• टी.एच. कल्पना देवी, आईटीबीपी, 52 किग्रा से नीचे की श्रेणी में स्वर्ण पदक
• एल. निरुपमा, सीआरपीएफ, 63 किग्रा श्रेणी में स्वर्ण पदक
• सी. एच. जिनर देवी, एसएसबी, 78 किग्रा श्रेणी में स्वर्ण पदक
• अवतार सिंह, पंजाब पुलिस, 90 किग्रा भार श्रेणी में कांस्य पदक
विश्व पुलिस एवं अग्नि शमन पुलिस खेल
विश्व पुलिस और अग्नि शमन पुलिस खेल विश्व में आयोजित किए जाने वाले बहु-खेलों में तीसरे सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल हैं तथा पहली बार यूरोपीय महाद्वीप में आयोजित किए जा रहे हैं. ये खेल विश्व पुलिस और अग्नि शमन पुलिस खेल संघ वर्ष 1989 से आयोजित कर रहा है. इनमें पुलिस विभाग और अग्निशमन पुलिस विभाग के सेवारत और सेवानिवृत्त सभी कर्मचारी भाग ले सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation