भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी हाशिम अमला (बल्लेबाज) को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने यह जानकारी जोहानिसबर्ग में 3 जून 2014 को दी. इस नियुक्ति के साथ ही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान नियुक्त होने वाले हाशिम अमला भारतीय मूल के पहले क्रिकेटर बन गए.
हाशिम अमला को मार्च 2014 में क्रिकेट से संन्यास ले चुके ग्रीम स्मिथ स्थान टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. हाशिम अमला के नेतृत्व में जुलाई 2014 में श्रीलंका में होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जानी है. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के एकदिवसीय और टी-20 के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स हैं.
हाशिम अमला से संबंधित मुख्य तथ्य
हाशिम अमला के पिता एवं दादा भारत के गुजरात प्रांत के ही रहने वाले थे. व्यापार के संदर्भ वह दक्षिण अफ्रीका आए और वहीं बस गए तथा यहीं की नागरिकता ले ली. हाशिम अमला ने कुल 76 टेस्ट मैचों में 51.35 के औसत से कुल 6214 रन बनाए. उन्होंने कुल 85 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 53.34 के औसत से कुल 4054 रन बनाए.
वर्ष 1992 के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के अन्य कप्तान
वर्ष 1992 में दक्षिण अफ्रीकी टीम की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से वह राष्ट्रीय टीम के पांचवें कप्तान हैं. उनसे पहले केप्लर वेसल्स (1992), हैंसी क्रोनिए (1994), शॉन पोलाक (2000) और स्मिथ (2003) ने टीम की कमान संभाली थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation