मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली खेल पुरस्कार राशि को दोगुना करने की घोषणा 29 अगस्त 2011 को की. उत्कृष्ट खिलाडि़यों को दिए जाने वाले विक्रम सम्मान की राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख और 19 वर्ष से कम आयु वाली खेल प्रतिभाओं को दी जाने वाली एकलव्य सम्मान की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये की गई.
खेल प्रशिक्षकों को राज्य की ओर से दिया जाने वाला विश्वामित्र सम्मान और खेल के क्षेत्र में दिए गए विशिष्ट योगदान के लिए दिया जाने वाला लाईफ टाईम अचिवमेंट पुरस्कार की राशि भी 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये की गई.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में 15 खिलाड़ियों को एकलव्य पुरस्कार, 9 खिलाड़ियों को विक्रम पुरस्कार और तीन खेल प्रशिक्षकों को विश्वामित्र सम्मान भी दिया. लाईफ टाईम अचिवमेंट पुरस्कार खेल प्रशासक शफाकत मोहम्मद खान को मरणोपरांत दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation