प्रसिद्ध मराठी रंगमंच कलाकार और फिल्म अभिनेता आत्माराम गोविंद भेंडे का महाराष्ट्र के पुणे में बीमारी के बाद 7 फरवरी 2015 को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे दिवंगत लोकप्रिय रॉक गायक नंदू भेंडे के पिता थे.
आत्माराम गोविंद भेंडे के बारे में
• भेंडे को छ: दशकों तक मराठी थियेटर में उनके निर्देशक, अभिनेता और निर्माता के रुप में योगदान के लिए बापू के नाम से जाना जाता था.
• वे अंग्रेजी रंगमंच में भारतीय अंग्रेजी बोलने वाले अभिनेता के रूप में काम करने वाले पहले मराठी रंगमंच कलाकार थे.
• भेंडे ने आकाशवाणी के मुंबई स्टेशन के लिए रेडियो नाटकों का निर्माण किया था और 55 वर्षों से लगातार आकाशवाणी से जुड़े थे.
• उन्होंने राजकुमार हिरानी की लगे रहो मुन्नाभाई (2006) हिंदी फिल्म में भी काम किया जिसमें उन्होंने एक अकेले आदमी का किरदार निभाया था.
• आत्माराम गोविंद भेंडे का जन्म 7 मई 1923 को हुआ था. आत्माराम ने मुंबई के वीरमाता जीजाबाई प्रौद्योगिकी संस्थान (वीजेटीआई) से इंजीनियर की. उन्होंने वोलकार्ट ब्रदर्स, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसे कई प्रतिष्ठित संगठनों में एक इंजीनियर के रूप में काम किया.
आत्माराम गोविंद भेंडे के लोकप्रिय नाटक
• दीनूछाया सासूबाई राधाबाई
• तरुण तुरका महातरे अरका
• तुझे आहे तुजापसी
• जोपी गीलेला जागा जाला
• पाला पाला कॉन पूधे पेले
टेलीविजन में उनका योगदान
• आत्माराम गोविंद भेंडे ने कई मराठी टेलीविजन नाटकों में काम किया.
• आत्माराम ने यात्रा और चुनौती जैसे हिंदी टेलीविजन नाटकों में भी काम किया.
• आत्माराम ने धारावाहिक 'एक कहानी में टीवी फिल्म स्पर्श का निर्देशन किया.
• उनका नवीनतम योगदान मराठी धारावाहिक आह्वान था जो दहेज प्रथा की बुराइयों पर आधारित था.
• उन्होंने मराठी लेखक जीए कुलकर्णी की कहानी पर आधारित एक टेली सीरियल रातरानी का निर्देशन किया.
पुरस्कार और सम्मान
• वर्ष 1991 में आत्माराम गोविंद भेंडे को अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद ने श्रीमंत युवराज छत्रपति महाराज कोल्हापुर पुरस्कार से सम्मानित किया.
• वर्ष 1994 में उन्हें मराठी थिएटर में योगदान हेतु गोमांतक मराठी अकादमी, कला अकादमी (गोवा) और मुंबई मराठी साहित्य संघ द्वारा सम्मानित किया गया.
• वर्ष 2003 में गोविंद भेंडे को अल्फा गौरव पुरस्कार (अल्फा मराठी) द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation