महाराष्ट्र राज्य मंत्रिमंडल ने 13 जून 2014 को काफी समय से लंबित थाणे जिले का विभाजन कर पालघर को अलग जिला बनाने की मंजूरी दी. विभाजन 1 अगस्त 2014 को होगा और इसके साथ ही पालघर राज्य का 36वां जिला बन जाएगा.
इसके अलावा, राज्य सरकार ने पालघर में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 450 करोड़ रुपये देने का भी फैसला किया.
इस विभाजन के बाद भी वे क्षेत्र जो थाणे जिले का हिस्सा रहेंगें वे हैं– थाणे, कल्याण, अंबरनाथ, उल्हासनगर, भिवंडी, मुरबाद और शाहापुर जबकि पालघर में आने वाले क्षेत्र होंगें– पालघर, जवाहर, मोखादा, तलसारी,वसई, वाडा, दहानू और विक्रमगढ़.
विभाजन के बाद दोनों जिलों की जनसंख्या
थाणे:
विभाजन की मांग के बारे में
Comments
All Comments (0)
Join the conversation