Indian cricket captain Mahendra Singh Dhoni is in the Time magazine's list of 100 most influential people in the world for the year 2010. प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका टाइम मैगजीन (Time magazine) ने भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) को वर्ष 2010 के विश्व के सर्वाधिक 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची (Time magazine's 100 most influential people) में शामिल किया और 52वां स्थान दिया.
21 अप्रैल 2011 को जारी सूची में महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) के अलावा अन्य भारतीयों में सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो के मालिक अजीम प्रेम जी (88वें स्थान पर), रिलांयस समूह के मालिक मुकेश अंबानी (61वें स्थान पर), सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय (89वें स्थान पर) और ब्रेन मैपर वीएस रामचंद्रन (79वें स्थान पर) को मिलाकर कुल पांच भारतीयों को स्थान दिया गया.
टाइम मैगजीन द्वारा जारी विश्व के सर्वाधिक 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची (Time magazine's 100 most influential people) में प्रथम स्थान मिस्र में इंटरनेट के जरिए जनक्रांति का संदेश फैलाने वाले युवा आइटी एक्सपर्ट वेल गोनिम को दिया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पत्रिका ने 86वें स्थान पर जगह दी है जबकि उनकी पत्नी मिशेल को 22वां स्थान दिया गया. इंग्लैंड के राजकुमार विलियम और उनकी मंगेतर केट मिडल्टन संयुक्त रूप से 40वें स्थान पर मौजूद हैं.
अन्य राष्ट्राध्यक्षों में जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल (8वां स्थान), फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सार्कोजी (32वां स्थान), इंग्लैंड के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन 58वें स्थान पर हैं. जबकि अन्य चर्चित शख्सियतों में आंग सान सू की (18वां स्थान) और ओपराह विनफ्रे 50वें स्थान पर मौजूद हैं.
अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों में महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) के अलावा टेनिस स्टार किम क्लिस्टर्स और फुटबॉलर लिओन मेसी का नाम भी सूची में है. फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग को छठा स्थान, विकिलिक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को नौवां स्थान और आईएसआई प्रमुख अहमद सुजा पाषा को टाइम मैगजीन द्वारा जारी विश्व के सर्वाधिक 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची (Time magazine's 100 most influential people) में 17वां स्थान मिला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation