महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट में उप विजेता बनी
भारत के टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के युगल स्पर्धा में 12 नवंबर 2012 को उप विजेता बनी.
फाइनल मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त मार्सेल ग्रानोलर्स और मार्क लोपेज की स्पेनिश जोड़ी ने भूपति और बोपन्ना को 7-5, 3-6, 10-3 से पराजित कर यह खिताब जीता.
महेश भूपति एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के युगल स्पर्धा में पांचवीं बार उप विजेता बने हैं. इससे पहले महेश भूपति वर्ष 1997, वर्ष 1999 और वर्ष 2000 में लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाकर उप विजेता रहे थे, जबकि वर्ष 2010 में भी महेश भूपति बेलारूस के मैक्स मिर्नी के साथ जोड़ी बना उप विजेता ही रहे.
विदित हो कि वर्ष 2012 में महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने दो खिताब जीते हैं, जिनमें दुबई और पेरिस मास्टर्स शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation