रूस के साइबेरिया में अल्ताई पर्वत श्रृंखला में वर्ष 2008 में पाए गये होमिनिन के मायटोकोंड्रियल डीएनए से मानव जाति के एक और पूर्वज का पता लगाया गया. 10 लाख वर्ष पूर्व इस होमिनिन, मानव जाति और निनडरथल के समान पूर्वज होने का भी पता लगाया गया. यह शोध नेचर जनरल पत्रिका में 25 मार्च को प्रकाशित हुआ.
हालाँकि निनडरथल और होमिनिन के मायटोकोंड्रियल डीएनए में काफ़ी अंतर पाया गया. निनडरथल मायटोकोंड्रियल डीएनए मानव जाति के डीएनए से 202 नेक्लियोटाईड पोजीशन पर अलग पाया जाता है, जबकि होमिनिन मायटोकोंड्रियल डीएनए 385 पोजीशन पर अलग पाया गया. यानि मानव जाति का मायटोकोंड्रियल डीएनए, निनडरथल मायटोकोंड्रियल डीएनए से अलग होने से पहले होमिनिन मायटोकोंड्रियल डीएनए से अलग हो चुका था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation