मिशेल जोसेफ मार्तेली ने हैती के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ पोर्ट ओ प्रिंस में नेशनल पैलेस के सामने 14 मई 2011 को दिलाई गई. स्वीट मिकी के नाम से प्रसिद्ध पॉप स्टार मिशेल मार्तेली 20 मार्च 2011 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचित हुए थे. राष्ट्रपति के पद के चुनाव में 50 वर्षीय मिशेल जोसेफ मार्तेली को गैर प्रतिबंधित सेना का समर्थन प्राप्त था. उन्होंने भूकंप पीड़ितों के पुनर्वास में तेजी, गरीब देहातियों की ज्यादा मदद तथा सेना के आधुनिकीकरण का वचन दिया.
विदित हो कि 12 जनवरी 2010 में आए भीषण भूकंप से पीड़ित हजारों लोग अभी भी तंबुओं में रहते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation