मिस्र की एक अदालत ने 28 फरवरी 2015 को फिलिस्तीनी संगठन हमास को आतंकवादी संगठनों की सूचि में शामिल कर लिया है. हमास पर देश के आंतरिक मामलों में दखल देने और सीनाई प्रायद्वीप में विद्रोहियों का समर्थन करने का आरोप है.
न्यायाधीश एल सईद ने कहा कि हमास ने सिनाई प्रायद्वीप में नागरिकों और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाया है.
यह निर्णय मिस्र के नए आतंकवाद विरोधी कानून के बाद आया जिसके तहत अधिकारियों को किसी घोषित आतंकवादी संगठन के परिसर, उसकी सम्पति को और उसके सदस्यों को प्रतिबंधित करने के लिए प्राधिकृत किया गया है.
इससे पहले 31 जनवरी 2015 को मिस्र की एक अदालत ने हमास और एज्ज़ेडाइन अल क़स्साम ब्रिगेड को आतंकवादी संगठन घोषित किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation