चालू वित्त वर्ष के जून माह में मुद्रास्फीति पिछले माह के मुकाबले बढ़कर 4.86 फीसदी पहुंच गयी. मई माह में महंगाई दर 4.7 फीसदी थी. जून माह के मुद्रास्फीति संबंधी आकड़े 15 जुलाई 2013 को जारी किये गये.
हालांकि जून 2013 माह की मुद्रास्फीति दर पिछले वर्ष के इसी माह मुकाबले कम रही. जून 2012 में मुद्रास्फीति की दर 7.58 फीसदी थी.
सरकार की ओर जारी थोक मूल्य सूचकांक आधारित आकड़े 2004-05=100 के आधार पर निकाले गये. सरकारी आकड़ों के अनुसार खाद्य पदार्थों की श्रेणी में मुद्रास्फीति जून 2013 माह में बढ़कर 9.74 फीसदी रही जो कि पिछले माह के मुकाबले अधिक रही.
खाद्य पदार्थों की श्रेणी में मुद्रास्फीति के बढ़ने की वजह रही प्याज, अनाज एवं चावल की कीमतों में बढ़ोत्तरी. विदित हो कि थोक मूल्य सूचकांक में खाद्य पदार्थों का हिस्सा 14.34 फीसदी होता है और मई 2013 माह में इनमें 8.25 फीसदी कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई.
थोक मूल्य सूचकांक (Wholesale Price Index, WPI)
थोक मूल्य सूचकांक कुछ चुनी गयी वस्तुओं के थोक मूल्यों के सामूहिक औसत मूल्य पर आधारित एक सूचकांक है. भारत और फिलीपिन्स जैसे देशों में थोक मूल्य सूचकांक को मुद्रास्फीति के मापन के लिए मुख्यतया थोक मूल्य सूचकांक प्रयोग करते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation