मोबाइल नंबर बदले बिना ऑपरेटर बदलने की मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) सेवा 25 नवंबर 2010 को हरियाणा राज्य के रोहतक से शुरू किया गया. एमएनपी को 20 जनवरी 2011 से देश के अन्य हिस्सों में लागू किया जाना है. इस सेवा के शुरू हो जाने से उपभोक्ता पसंदीदा विकल्पों का चुनाव कर सकेंगे. प्री-पेड और पोस्ट-पेड कोई भी मोबाइल उपभोक्ता इस सेवा का फायदा उठा सकता है. इस सेवा से विभिन्न ऑपरेटरों के बीच स्वस्थ स्पर्धा होगी, जिसका लाभ आम आदमी को मिलेगा.
विदित हो कि सरकार की प्रगतिगामी नीतियों और ऑपरेटरों के सक्रिय योगदान से देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 70 करोड़ तक पहुंच गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation