फीनलैंड की मोबाइल फोन निर्माता नोकिया ने भारतीय बाजार में हैंडसेट नोकिया 105 को 9 अप्रैल 2013 को लॉन्च किया. यह नोकिया का सबसे सस्ता हैंडसेट है. कंपनी ने कलर स्क्रीन वाले इस फोन की कीमत 1249 रुपए रखी है.
नोकिया 105 की विशेषताएं
• यह फोन एफएम रेडियो और फ्लैश लाइट जैसी विशेषताओं से लैस है.
• इसका कीपैड स्पैशप्रूफ है, जो लांग लाइफ है.
• नोकिया का यह फोन 12.5 का टॉक टाइम देता है. इसे 35 दिनों तक स्टैंडबॉय पर रखा जा सकता है. इसकी बैटरी लांग लाइफ है.
• इस फोन में स्पीकिंग क्लॉक है. इस फोन में पांच बेहतरीन गेम है, जिसमें सुडूको और क्रिकेट कप जैसे गेम शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation