केंद्र सरकार ने यूपी सिंह को ऑयल इंडिया लिमिटेड का अंतरिम अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक 1 जुलाई 2015 को नियुक्त किया. उन्होंने 30 जून 2015 को सेवानिवृत्त हुए एसके श्रीवास्तव का स्थान लिया.
अंतरिम अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त होने से पहले यूपी सिंह पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में संयुक्त सचिव रहे.
पब्लिक एंटरप्राइज चयन बोर्ड ने ऑयल इंडिया लिमिटेड की डायरेक्टर (फाइनेंस) रूपशिखा सैकिया बोराह का चयन इसके प्रमुख के तौर पर किया था, लेकिन उनकी नियुक्ति पर सवाल उठने के बाद यूपी सिंह को अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
सामन्य तौर पर नियमित चेयरमैन की नियुक्ति में देरी होने के मामले में अंतरिम जिम्मेदारी कंपनी बोर्ड के सबसे वरिष्ठ डायरेक्टर को सौंपी जाती है. ऑयल इंडिया के मामले में, बोराह, जो कि ऑयल इंडिया लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बीसी बोराह की पत्नी हैं, सबसे वरिष्ठ डायरेक्टर हैं। वह अक्टूबर 2013 में डायरेक्टर (फाइनेंस) बनी थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation