रीयल एस्टेट से जुड़ी ऑनलाइन कंपनी हाउसिंग डॉट कॉम कंपनी के निदेशक बोर्ड ने 1 जुलाई 2015 को सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल यादव को बर्खास्त कर दिया गया. यह निर्णय नई दिल्ली में आयोजित नियमित बोर्ड की बैठक के दौरान लिया गया.
बोर्ड ने सर्वसम्मति से यादव का कार्यकाल समाप्त करने का फैसला किया. निवेशकों, मीडिया व पारिस्थितिकी तंत्र के प्रति उनके रवैये के मद्देनजर यह कदम उठाया गया.
बोर्ड का मानना है कि यादव का सीईओ के रूप में बर्ताव उचित नहीं है और यह उत्पाद विकास, बाजार विस्तार व ब्रांड निर्माण के प्रति नवोन्मेषण का दृष्टिकोण रखने वाली कंपनी के हितों के अनुकूल नहीं है. इसके बाद राहुल यादव न तो कंपनी के कर्मचारी रहेंगे और न ही किसी भी तरह से कंपनी के काम-काज से जुड़ें रहेंगे.
यादव उस समय विवादों के घेरे में आ गए थे जब उन्होंने कंपनी के निदेशक मंडल की बौद्धिक क्षमता पर सवाल उठाया था. बाद में उन्होंने सदस्यों से माफी मांग ली थी. जून 2015 में वह उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने कंपनी में अपनी समूची 200 करोड़ रूपये की हिस्सेदारी कर्मचारियों को दे दी थी.
हाउसिंग डॉट कॉम मुंबई स्थित रिएलिटी सेक्टर की ऑनलाइन फर्म है. हाउसिंग डॉट कॉम कंपनी को वर्ष 2012 में राहुल यादव सहित आईआईटी के समूह द्वारा स्थापित किया गया. वर्तमान में इस कंपनी में भारत के 100 से अधिक शहरों में 2551 कर्मचारी कार्यरत हैं. दिसंबर 2014 में हाउसिंग डॉट कॉम ने साफ्टबैंक समूह और फाल्कन एज तथा अन्य मौजूदा निवेशकों से 9 करोड़ डालर की निजी इक्विटी जुटाई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation