अनिल अम्बानी की रिलायंस एंटरटेनमेंट और स्टीवेन स्पिलबर्ग की ड्रीमवर्क्स ने 17 दिसम्बर 2015 को एक नई फिल्म, टेलीविजन और डिजिटल सामग्री निर्माण कंपनी 'अंबलिन पार्टनर्स’ के गठन की घोषणा की.
जेफ स्कोल की कंपनी पार्टिसिपेंट मीडिया और प्रमुख अमेरिकी मनोरंजन कंपनी एंटरटेनमेंट वन (ईवन) भी संयुक्त उपक्रम कंपनी की हिस्सेदार होगी और ये कंपनियां विशेष सामग्रियों के लिए मिलकर काम करेगी तथा सह-निर्माण के अवसरों पर भी विचार करेगी.
रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीमवक्र्स सात वर्षों से साथ काम कर रहे हैं और नई परियोजना ने उनकी कंपनियों को साथ काम करने का एक और अवसर दिया है.
वर्ष 2009 में रिलायंस वैश्विक दर्शकों के लिए छह फिल्मे एक वर्ष में बनाने के लिए स्पीलबर्ग के साथ एक साझेदारी की घोषणा की थी.
ड्रीमवर्क्स स्टूडियोज और पार्टिसिपेंट मीडिया द्वारा निर्मित ‘लिन्कन’ और ‘द हेल्प’ जैसी फिल्मों को एकेडमी एवार्ड्स से भी सम्मानित किया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation