रिवोल्यूशन 2020: लव, करप्शन, एंबिशन: चेतन भगत
रिवोल्यूशन 2020: लव, करप्शन एंबिशन में बनारस में पले-बढ़े तीन दोस्तों-दो युवकों गोपाल और राघव की एक ही लड़की आरती से प्रेम की कहानी है, लेकिन इसमें भ्रष्टाचार का जिक्र भी है. यह भ्रष्टाचार शैक्षिक जगत का है. यह पुस्तक 7 अक्टूबर 2011 को रिलीज की गई. इस पुस्तक को रूपा एंड कंपनी ने प्रकाशित किया. इस पुस्तक के जरिये चेतन ने छोटे शहरों के युवाओं के सपनों और महत्वाकांक्षाओं को उकेरा है, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उतरे निजी उद्यमियों के लालच के चलते उत्पन्न विसंगितयों पर भी प्रकाश डाला है.
रिवोल्यूशन 2020: लव, करप्शन, एंबिशन चेतन भगत का पांचवा उपन्यास है. इससे पहले उन्होंनें फाइव प्वाइंट समवन (2004), वन नाइट एट कॉल सेंटर (2005), थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ (2008) और टू स्टेट्स : द स्टोरी ऑफ माई मैरिज (2009) लिखा. उनके दो उपन्यासों फाइव प्वाइंट समवन पर थ्री इडियट्स तथा वन नाइट एट कॉल सेंटर पर हैलो फिल्म बनी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation