23-29 दिसंबर 2013 के मध्य विश्व के अन्दर विभिन्न क्षेत्रों में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है.
23 December 2013
• भारत ने आतंकवाद ग्रस्त दक्षिणी सूडान से अपने सभी तेल कर्मचारियों को वापस बुला लिया.
• नासा इंजीनियरों ने नासा के मार्स रोवर क्युरियोसिटी (Curiosity) का सॉफ्टवेयर उन्नत किया.
• दुनिया की सबसे लोकप्रिय बन्दूक राइफल (एके -47) के डिजाइनर मिखाइल कलाश्निकोव (सोवियत संघ) का निधन हो गया.
• चेचक वायरस के लिए टीका विकसित करने वाले जापान के डॉक्टर मिकहैकि ताकाहाशी का निधन.
24 December 2013
• वाघा–अटारी सीमा पर भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच बैठक हुई.
25 December 2013
• मिस्र की सत्तारूढ़ सरकार ने मुस्लिम ब्रदरहुड को एक आतंकवादी समूह घोषित किया.
• अमेरिका ने घरेलू सहायकों का मामला भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल किया.
• राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने बांग्ला साहित्कारों का वार्षिक सम्मेलन- 86वें निखिल भारत-बांग्ला साहित्य सम्मेलन, का उद्घाटन इलाहाबाद में किया.
26 December 2013
• सेरेना विलियम्स एवं लीब्रोन जेम्स ने एसोसिएटेड प्रेस का वार्षिक एथलीट पुरस्कार जीता.
• जम्मू और कश्मीर के मौलवियों ने फतवा जारी कर तलाकशुदा महिलाओं के पुनर्विवाह की अनुमति दी.
27 December 2013
• अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वर्ष 2014 में सरकार के शटडाउन के खतरे को टालने के लिए दो वर्ष के द्विदलीय संघीय बजट विधेयक पर हस्ताक्षर किए.
• संयुक्त राष्ट्र संघ ने कर्मचारियों की संख्या घटाने और बजट में कटौती के आदेश को दिए.
• जापान ने अपने दक्षिणी द्वीप ओकिनावा पर अमेरिकी सेना के हवाई ठिकाने के स्थानांतरण को मंजूरी दे दी.
• टेलर आर्मस्ट्रॉंग अमेरिका के सर्वोच्च पर्वत शिखर एकांकागुआ पर पहुंचने वाले सबसे युवा व्यक्ति बन गए.
28 December 2013
• चीन के शीर्ष विधानसभा ने देश में एक बच्चे की नीति को आसान बनाने वाले प्रस्ताव को पारित कर दिया.
• चीन एशियाई देशों को लागत मुक्त नेविगेशन प्रणाली के लिए अपनी Beidou नेविगेशन प्रणाली का उपयोग करने के लिए स्वागत किया.
29 December 2013
• मिस्र के पूर्व प्रधानमंत्री हिशाम कांदिल को मिस्र पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation