अमेरिकी कृषि विभाग ने विपणन वर्ष 2011-12 के लिए भारत में कपास उत्पादन अनुमान 3.42 करोड़ गांठ रखा. अमेरिकी कृषि विभाग (USDA: US Department of Agriculture, यूएसडीए) ने अपने पूर्व कपास उत्पादन अनुमान में 7.50 लाख गाठें घटाकर यह अनुमान लगाया.
अमेरिकी कृषि विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में कपास उत्पादन घटने की आशंका के कारण विपणन वर्ष 2011-12 के लिए भारत में कपास उत्पादन अनुमान घटाया गया. इससे पूर्व अमेरिकी कृषि विभाग ने 3.5 करोड़ गांठ कपास उत्पादन का अनुमान जताया था. यूएसडीए ने सरकारी संस्था भारतीय कपास निगम को कपास उत्पादन के घटाए गए अनुमान की जानकारी दिसंबर 2011 के अंतिम सप्ताह में दी.
कृषि मंत्रालय ने वर्ष 2011-12 में 3.61 करोड़ गांठ कपास का उत्पादन होने का अनुमान जताया है. जबकि मुंबई स्थित कपास परामर्श बोर्ड ने 3.56 करोड़ गांठ उत्पादन का अनुमान व्यक्त किया है.
वर्ष 2011-12 में महाराष्ट्र में पौधों के विकास के लिए मौसम की स्थिति कम अनुकूल रही है. खासकर कपास उत्पादक क्षेत्र विदर्भ में मौसम की स्थिति अनुकूल नहीं रही है. ज्ञातव्य हो कि कपास की एक गांठ में 170 किलोग्राम होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation