अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने 30 अप्रैल 2012 को वर्ल्ड ऑफ वर्क रिपोर्ट 2012 जारी की. वर्ल्ड ऑफ वर्क रिपोर्ट 2012 के अनुसार वर्ष 2012 में वैश्विक स्तर पर कुल 20 करोड़ नौकरी पेशा लोग बेरोजगार होंगे. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी की दर वर्ष 2012 में 6.1 प्रतिशत रहेगी और वर्ष 2013 में यह दर 6.2 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी. जबकि वर्ष 2016 तक 21 करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार होंगे.
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वार जारी वर्ल्ड ऑफ वर्क रिपोर्ट 2012 का टैग लाइन है - बेहतर अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर नौकरी. ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2011 के मुकाबले वर्ष 2012 में 60 लाख लोग ज्यादा बेरोजगार होंगे. आमदनी के आधार पर अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने भारत को इंडोनेशिया, पाकिस्तान के साथ निम्नमध्य आय वर्ग वाले देशों की सूची में रखा है. रिपोर्ट में अप्रैल 2012 तक वैश्विक रोजगार दर 60.3 प्रतिशत बताया.
वर्ल्ड ऑफ वर्क रिपोर्ट 2012 के अनुसार बेरोजगारी का सबसे ज्यादा शिकार महिला और युवा वर्ग (15-24 वर्ष) बना है. युवाओं की बेरोजगारी में 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation